संतकबीरनगर जिले के पौली ब्लॉक क्षेत्र के रोसया बाजार ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना भी भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले का भंडाफोड़ कोई और नही बल्कि उन ग्रामीणों ने की है। सरकारी छुट्टी से अंजान ग्रामीण जब डीएम दफ्तर पहुंचे तब इस मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों समेत सीडीओ सुरेंद्र श्रीवास्तव को हुई तो वो भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों की बात सुनी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल होने के बाबजूद वे सब आवास नही पा रहे हैं। पात्रता सूची में शामिल होने के बाबजूद भी गरीब आवास पाने से वंचित थे, गरीबो का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और सिक्रेटरी आवास के बदले 20 हजार रुपए की कमीशन मांग रहें हैं जिसको न देने के कारण उन्हें आवास की सुविधा नही मिल पा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक उन सबने इसकी शिकायत ब्लॉक पर कई बार की लेकिन बीडीओ समेत किसी अन्य जिम्मेदारों ने नही सुनी जिसके चलते वो डीएम दफ्तर पर पहुंचे। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जो अपात्र लोग हैं उनसे 20 हज़ार रुपए कमीशन के एवज में ग्राम प्रधान और सीक्रेटरी आवास आवंटित कर दिए है। ग्रामीणों के द्वारा मिली शिकायत को गम्भीर मामला बताते हुए सीडीओ ने जांच और कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ मिलेगा तो सिक्रेटरी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।