संतकबीरनगर में सरकारी सिस्टम की लचर व्यवस्था एवं सुनवाई न होने से एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी एक युवक काफी दिनों से अपने कलेन हरदो स्थित भूमि की पक्की पैमाइश करवाने के लिए तहसील का चक्कर काट रहा था, इसका आदेश भी पक्की पैमाइश के लिए हो गया था, लेकिन पक्की पैमाइश ना होने से परेशान युवक ने तहसील सभागार में गुरुवार को विषपान कर लिया आनन-फानन में तहसील प्रशासन उसे हैसर सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
आपको बता दें कि महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी जय सिंह पुत्र रामप्रसाद उम्र 42 वर्ष की भूमि पर जसरौली निवासी राजनाथ यादव पेट्रोल पंप का निर्माण करवा लिए हैं। आरोप है कि इसी भूमि की पैमाइश करवाने के लिए वह लगभग 6 महीने से तहसील का चक्कर काट रहा था इस की पक्की पैमाइश के लिए तहसील प्रशासन ने आदेश भी किया था युवक के भाई भोला यादव का कहना है कि गुरुवार को तहसील की टीम गई थी लेकिन वह राजनाथ से मिलकर वापस आ गए इसकी सूचना जब जय सिंह को हुई तो वह तहसील पर पहुंचकर परेशान हाल में विषैला विषपान कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तहसील प्रशासन ने उसे सीएचसी हैसर पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।