संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत मेंहदावल के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल जायसवाल और मौजूदा अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जायसवाल के खिलाफ शिकायतकर्ता अनुराग त्रिपाठी के द्वारा की गई लोकायुक्त से शिकायत मामले में आज तीन सदस्यीय जांच टीम मेंहदावल नगर इलाके में पहुंची। जहां एडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने शिकायत के विभिन्न विन्दुओ की स्थलीय जांच की। जांच के दौरान शिकायतकर्ता पक्ष और चेयरमैन समर्थकों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली। ग़ौरतलब हो कि मेंहदावल के पश्चिमटोला निवासी अनुराग त्रिपाठी ने बीते सितंबर माह में लोकायुक्त में परिवाद दाखिल कर मेंहदावल के पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल औऱ उनकी पत्नी तथा मौजूदा चेयरमैन प्रमिला जायसवाल पर आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने सहित शासन से आए धन का भ्रष्टाचार करते हुए उसके बंदरबांट करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता के परिवाद पर लोकायुक्त के सचिव ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को जांच कमेटी गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया था। पूरे मामले पर जांच टीम के प्रमुख एडीएम मनोज सिंह ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश के क्रम में डीएम के द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में आज जांच टीम ने शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायतों का विन्दुवार जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही लोकायुक्त को प्रेषित की जाएगी।