तमाम स्थानों पर न्याय पंचायत स्तर पर नहीं आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं।
बच्चों के उत्सव पर भारी रहा खंड शिक्षा अधिकारी की उदासीनता।
सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता अव्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर तमाम जगहों पर बिना किसी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन किए ही डायरेक्ट ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतिभाग कराया गया। जो खंड शिक्षा अधिकारी के उदासीनता को दर्शाता है। न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तमाम शिक्षक व बच्चे कार्यक्रम आयोजन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि सब कुछ कागजों में ही निपटा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी तरह अव्यवस्था का बोलबाला रहा। आनन-फानन में अचानक आदेश जारी करते हुए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित की गई। जबकि इससे पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर एक न्याय पंचायत को छोड़कर किसी भी न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया। जबकि खेलकूद व शैक्षिक कार्यक्रमों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय प्रतियोगिता व एनपीआरसी स्तर पर एक दिवसीय प्रतियोगिता एवं ब्लाक स्तर पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन यह चीजें यहां पर कागजों में ही सिमट कर रह गई। कार्यक्रम की सफलता को लेकर ब्लॉक स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया जो पूरी तरह से निष्क्रिय रहा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया और कुछ घंटों के कार्यक्रम में सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न करा लिया गया। विद्यालय स्तर पर अभिभावकों व शिक्षकों में भी इस बात का रोष देखा गया बच्चों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर देवेंद्र कुमार पांडे से बात की गई तो उनका कहना था कि न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए था। कार्यक्रम की रूपरेखा में लापरवाही की गई है। जिस पर पत्र जारी करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसमें किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI