संतकबीरनगर जिले सदर बीआरसी परिसर यानी जूनियर हाईस्कूल के मैदान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सदर बीजेपी विधायक जय चौबे ने फीताकाट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का खेल आयोजकों ने जोरदार स्वागत करते हुए जहां उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया वहीं उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। स्वागत के बाद उन्होंने प्रतियोगिता का फीताकाट कर जहां उद्घाटन किया वहीं उन्होंने लम्बी दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाते हुए खेल का विधिवत शुभारंभ किया। आपको बता दें कि ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने जहां मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से विभिन्न विधा की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक जय चौबे और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने स्वागत कार्यक्रम के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक जय चौबे ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाने के साथ नये उर्जा का संचार करने में भी सहायक है। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ी खेल को नियमित रुप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि आगे चलकर वे देश का नाम रौशन कर सकें।।बता दें कि जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 , 200, 400 मीटर दौड़, खोखो, कबड्डी, आदि खेलो का आयोजन किया गया।