आफताब आलम का हुआ स्वागत
वोट जनता का तो अब राज भी जनता का ही होगा-आफताब आलम
खलीलाबाद विधानसभा के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया सौतेला व्यवहार-आफताब आलम
मौका मिला तो युवाओं के लाएंगे रोजगारपरक कार्य-आफताब आलम
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने रविवार देर शाम तक दर्जनों गांवों का तूफानी कर लोगों से समर्थन की अपील की ।इस दौरान आफताब आलम का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विधानसभा के बत्सी-बत्सा, मोहम्मद गढ़,टेकंसा,दशावां,परसाशेख,छंगुरिया-बगुलिया समेत दर्जनों गांवों में पहुंचे बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा कि वह पैसा कमाने के लिए बल्कि विधानसभा क्षेत्र की खराब हालत को सही करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि खलीलाबाद विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आजतक युवाओं के बेहतर रोजगार के लिए कोई प्रबंध नहीं किया तथा यहां की बंद कताई मिल और उद्योग धंधों को शुरू कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया बल्कि सिर्फ अपना विकास किया । BSP प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा कि वह बंद उद्योग धंधों को चालू कराने के साथ ही युवाओं के लिए विशेष तरह रोजगार के लिए तैयार करेंगे। इस दौरान आफताब आलम ने विपक्षी दल सपा,भाजपा समेत कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि यहां कि जनता का वोट लेकर उनको ठगने का काम किया गया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब जनता का वोट है तो जनता का राज भी होगा तथा जनहित से कोई समझौता नहीं होगा।
इस दौरान मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम, मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर झिनकान प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा,रामसुरेश मौर्या,प्रधान शमीम अहमद,शोएब अहमदराहुल कुमार,अवधेश यादव,दीपक कुमार,प्रधान योगेन्द्र कुमार,शमशुद्दीन,अंसार अहमद,मसी हुसेन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।