सेमरियावां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण सोमवार को सपन्न हुआ | प्रशिक्षण की शुरूआत सेमारियावाँ ऋषिकेश सिंह ने किया।
अंजली पांडेय प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण उद्धेश्य पर प्रकाश डाला।उन्होंने प्रशिक्षण में जानकारी दी की कोरोना के बाद बच्चों का विद्यालय मे शतप्रतिशत ठहराव हेतु निरंतर प्रयास करने हैं। इसके लिए शिक्षकों को तीन बिंदु पर फोकस किया गया। विद्यालय बच्चों के लिए तैयार ,बच्चे विद्यालय के लिए तैयार और अभिभावक विद्यालय के लिए तैयार| बच्चों का विद्यालय मे बच्चों के स्वागत,आंगनबाड़ी और विद्यालय में आपसी सहयोग और सामंजस्य,शिक्षण गतिविधि,मिशन प्रेरणा,प्रेरक स्कूल,स्वच्छ और सुंदर विद्यालय आदि पर जानकारी प्रदान ले गई।
प्रशिक्षण में उर्मिला सिंह,विजय शंकर सिंह,अमिता यादव,पूनम चौरसिया,बुशरा उमर,जगदंबा मिश्रा,राजेश मिश्रा,मुख्तार आलम,सच्चिदानंद त्रिपाठी,शाद खान आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI