संतकबीरनगर-हाल ही में अग्रहरि समाज के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष चुने गए श्रवण अग्रहरि की अगुआई में आज सपा नेता सुनील सिंह का व्यापार मंडल के बैनर तले ज़ोरदार स्वागत हुआ। आपको बता दें कि सपा नेता सुनील सिंह की पहचान कद्दावर नेताओं के रूप में की जाती है जो अपने बेबाक बयानों के लिए यूपी में प्रसिद्ध है। सत्ता के खिलाफ टकराने वाले प्रखर वक्ता सपा नेता सुनील सिंह के स्वागत में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता व अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि के नेतृत्व में आज एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे पहुंचे सुनील सिंह को फूल मालाओं से लाद व्यापारियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान सपा नेता सुनील सिंह ने नव निर्वाचित अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि को नई जिम्मेदारी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया।व्यापारियों के बड़े वर्ग के द्वारा मिले सम्मान से आह्लादित सपा नेता सुनील सिंह ने सभी से आव्हान करते हुए 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान नव निर्वाचित अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने सपा नेता सुनील सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही व्यापारियों की एकमात्र सच्ची हितैषी पार्टी है जिसके शासनकाल में व्यापारी सुरक्षित थे, कोई अतिरिक्त कर नही था पर जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे व्यापारियों को हर रोज मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है।व्यापारियों के स्वागत कार्यक्रम के दौरान सपा नेता सुनील सिंह ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि व्यापारियों के बल पर बनी भाजपा सरकार ने सदैव व्यापारियों का उत्पीड़न किया, उन्होंने कहा कि पहले नोटबन्दी, फिर जीएसटी तथा बिजली के बिल के बेतहाशा वृद्धि कर भाजपा सरकार ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी, स्वर्णकारों, छोटे पटरी व्यवसाइयों, मध्यम औऱ उच्च वर्गीय व्यापारियों को आज तमाम तरह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, छोटे छोटे लघु उद्योग चलाने वाले व्यापारी आज अगर सड़क पर आया है तो उसके जिम्मेदार कोई और नही बल्कि भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी से पहले ही परेशान चल रहे व्यापारियों पर जीएसटी का अतिरिक्त बोझ डाल भाजपा की सरकारों ने ये सिद्ध कर दिया है कि वो कहीं से भी व्यापारियों के साथ नही। उन्होंने कहा कि आज के समय मे भाजपा से केवल व्यापारी ही नही बल्कि नौजवान किसान भी परेशान है।हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने के दावे करने वाली योगी सरकार फार्म भरने के नाम पर प्रतियोगियों से अरबो रुपये कमाती है पर उन प्रतियोगियों की जब परीक्षा होनी होती है तब पेपर आउट हो जाता है, परीक्षा निरस्त कर दी जाती है, उन्होंने योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो युवा साथी परीक्षा देने दूर दूर के सेंटरों पर गए थे वो निराश लौटे जिनके लिए योगी ने एक शब्द नही कहे, जो ये दर्शाता है कि योगी सरकार किसान, नौजवान और व्यापारी विरोधी है जिसे मुंहतोड़ जबाब देने के लिए सभी मन बना चुके है और 2022 में पुनः अखिलेश जी के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने जा रहें हैं