संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के सपा युवा नेता यूथ आईकॉन प्रदीप सिंह सिसौदिया ने बृहस्पतिवार को जनपद के धनघटा ग्राम कर्मा निवासी रजनी साव के सपना/लक्ष्य को पूरा करने के लिए 21 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य यह है कि जनपद के बड़े-बड़े समाजसेवी व जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर छाये रहते है और हकीकत जिनको सहायता की जरूरत है उनकी मदद करने में विफल हो जाते है। उन्होंने कहा कि जनपद के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नही है उनका उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। जिससे देश या जनपद का नाम रोशन हो सके। सपा युवा नेता प्रदीप सिंह सिसौदिया ने बताया कि रजनी साव का सपना अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहराकर भारतीय राष्ट्रगान गाने की इच्छा है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अफ्रीका जाने में असमर्थ है। सरकार की तरफ से कोई सहयोग जनपद के प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के लिए नही किया जा रहा है जो चिन्तन का विषय है। उन्होंने कहा कि यह हर सम्भव रजनी साव का सपना पूरा करने में मदद प्रदान करेगे। रजनी साव को पिछले दिनों जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने भी बधाई देकर मनोबल बढ़ाया था। रजनी साव जनपद के स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है। प्रदीप सिंह सिसौदिया के इस सराहनीय कार्य पर शुभचिन्तको ने उनकी प्रशंसा की है।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI