संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के विशेष प्रयासों से जनपद को इफको डीएपी की रैक प्राप्त हुई। जिससे 1575 मेट्रिक टन डी ए पी मिली है, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के साधन सहकारी समितियों, एग्री जंक्शन, जिला सहकारी संघ, आईएफएफडीसी, क्रय विक्रय समिति सहित अन्य सहकारी बिक्री केंद्रों पर आज शाम तक पहुंच जाएगी। इस प्रकार आज सायंकाल तक जनपद के लगभग 90 प्रतिशत बिक्री केंद्रों पर इफको डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। इसी प्रकार दो दिवस पूर्व इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुई। जिससे जनपद के समस्त क्षेत्रों में उपलब्ध करा दिया गया है। आगामी दो दिवस में पुनः इफको यूरिया की रैक प्राप्त हो रही है, जिससे जनपद को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक प्राप्त हो जाएगी। साथ ही लगभग 4200 मेट्रिक टन यूरिया अभी पी सी एफ में भंडारित है, जिसे समितियों पर प्रेषित किया जा रहा है। किसान भाई फसल की आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक का प्रयोग करें। यूरिया, डीएपी एवं अन्य सभी उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाई किसी समस्या की दशा मे कंट्रोल रूम के नंबर 7839882274 पर फोन कर सकते हैं, तत्काल समाधान किया जाएगा।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI