संतकबीरनगर-वर्षो से उपेक्षित रहने वाली महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। समय के साथ बदलती सत्ता के नगरपालिका के निजामो ने कभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के सौंदर्यीकरण के बारे में नही सोंचा था जिसके चलते कल तक ये स्थल उपेक्षा का शिकार था लेकिन नगरपालिका के नए निजाम यानी चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने शहर क्षेत्र के तमाम ऐसे स्थलों पर सुंदरीकरण का कार्य शुरू करा दिया है जिसका कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। जल्द ही इन स्थलों की सूरत सवंर जाएगी।आपको बता दें कि शहर खलीलाबाद के आज़ाद चौक, मुखलिसपुर तिराहा स्थित नेहरू चौक, एवं बैंक चौराहे पर स्थित अम्बेडकर चौक का सुन्दरीकरण कार्य नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा राज्यवित्त योजनान्तर्गत नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे शहर चेयरमैन ने जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश देने के साथ काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित वर्षो से अपेक्षित महापुरुषों के प्रतिमाओं का सुन्दरीकरण का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है, इससे शहर के चौराहों को भव्यता तो मिलेगी ही साथ ही महापुरुषों की प्रतिमाएं का सम्मान से युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देगी।
नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि सैंड स्टोन पत्थरों पर राजस्थानी कामगारों द्वारा तथा आधुनिक बिजली व्यवस्था के साथ इस स्थानों को भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से से आग्रह भी किया कि इस स्थानों के साथ ही साथ नगर को स्वच्छ रखने में पालिका का सहयोग करे।
इस अवसर पर सभासद इंद्रजीत यादव, असलम अंसारी, भगवान दास वर्मा, अरविंद पाण्डेय, अश्वनी चौरसिया, पिंटू तिवारी, रविन्द्र यादव, अनूप चौरसिया, राहुल विश्वकर्मा सहित नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, लिपिक गोरखनाथ यादव, निर्माण जे ई यशवंत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।