सिद्धार्थनगर।8 अगस्त1982 को बलिया जिले के गड़वार कस्बे में महज़ 7 पत्रकारों की उपस्थिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना बाबू बालेश्वर लाल ने जिले स्तर पर किया था।
1986 में इस संगठन का विस्तार प्रदेश स्तर पर किया गया। बालेश्वर लाल जी द्वारा की गई बीजारोपण का स्वरूप आज वटवृक्ष के रूप में हो गया है। प्रदेश के 75 जनपदों के सभी जिलों व तहसीलों में इसका गठन किया जा चुका है। अब इसका स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। उक्त बातें ग्रपाए सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया।
उन्होंने आगे कहा अबतक 33 प्रांतीय अधिवेशन तथा जिले, मण्डल व तहसील स्तर के अनगिनत सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा चुका है, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, अनेक मंत्री, विश्विद्यालययो के वाइस चांसलर, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रमुख चार पीठो में तीन पीठ के आदि गुरु शंकराचार्य, फिल्मी दुनिया के मशहूर गीतकार कैफ़ी आज़मी सहित अनेक राज नेता, वरिष्ठ अधिकारी, साहित्यकार, कवि पत्रकार शिरकत कर चुके हैं। यह संगठन न सिर्फ पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता है बल्कि दैवी आपदा के समय भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता चला आ रहा है।
सदस्य संख्या के बल पर इस समय प्रदेश का यह सबसे बड़ा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त और सशक्त संगठन है
संघे शक्ति कलियुगे के तर्ज़ पर यह संगठन चल रहा है। कोरोना काल मे भी वाराणसी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक विजय विनीत, व जिला अध्यक्ष सी बी तिवारी के सहयोग से एक सेंटर खोला गया था जिसमें अनेक लोंगो को ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवावों के द्वारा कई लोंगो की जान बचाने का कार्य किया गया। आगे उन्होंने संगठन के सभी पत्रकार साथियो से अपील की है कि 19 दिसंबर को आयोध्या में प्रेस क्लब सम्मेलन होने जा रहा जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिले के संगठन के साथी ज्यादा ज़्यादा से संख्या में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनायें।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI