समूचे देश में आज सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया, इसी कड़ी में यूपी के संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी गुरु पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में पहुंचे जिले की जानी मानी सख्शियत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और उनके शिष्य जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव का कमेटी के जिम्मेदारों ने ज़ोरदार स्वागत करते हुए उन्हें शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। आपको बता दें कि कीर्तन दरबार में अमृतसर पंजाब से आए प्रसिद्ध गायक जगजीत सिंह द्वारा गुरु के शब्द सुरों में प्रस्तुत का पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। मशहूर भजन गायक हरिमहेंद्र पाल सिंह रोमी ने कथा के माध्यम से समा बांधा। अरदास के बाद गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत धर्म मानवता और संस्कृत को बचाने के लिए हुई थी जब जब देश पर अत्याचार बढ़ा है महापुरुषों ने कुर्बानी दी है। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सन्देश में कहा कि कहा कि गुरु तेग बहादुर ने जनता की आस्था, विश्वास और अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसलिए सभी नागरिक उन्हें प्यार और सम्मान के साथ हिंद दी चादर कहते हैं।डॉ उदय ने कहा कि उनका बलिदान हम सभी को एकजुट होकर मानवता की सच्ची सेवा के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में सरदार जसवीर सिंह, कृपाल सिंह, मनजीत सिंह, जसविंदर सिंह,मदन सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, हरि महेंद्र पाल सिंह, परमजीत सिंह, मनजीत सिंह,दलजीत सिंह, शैंकी सिंह,गगनदीप सिंह, रवनीत सिंह, सतविंदर पाल सिंह,हरबंस सिंह, मुरलीधर जायसवाल, निरंजन लोहिया, कमलेश जायसवाल, शुभम राय, रुद्रेश्वर, विनीत चड्ढा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।