संतकबीरनगर जिले में बीते दिनों कॉलेज प्रिंसिपल के द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद जब आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसको लेकर आज पीड़िता पक्ष के साथ स्वर्णकार समाज एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंच पूरे मामले में एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। इस मामले में पीड़िता ने न्याय न मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह की धमकी दी है। वहीं पूरे मामले पर एसपी डॉ कौस्तुभ ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरालाल राम निवास इंटर कॉलेज का है जहां के प्रिंसिपल रामकुमार सिंह पर इसी कॉलेज परिसर में स्थित कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने वाली शहर के एक मुहल्ले की रहने वाली शिक्षिका ने टीईटी परीक्षा के दिन छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जबकि प्रिंसिपल ने 06 युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, इन 06 युवकों में से एक युवक शिक्षिका का भाई भी है। पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है कि उसके निर्दोष बेटे को जानबूझकर फंसाया गया और अब हम लोगो को धमकी भी मिल रही है। इस मामले में पीड़िता के परिजन आज शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के पास न्याय की गुहार लगाने गए थे, पीड़ितों के पक्ष में उतरे शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा और स्वर्णकार समाज के सैकड़ो लोग आज एसपी दफ्तर पहुंच आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की। पीड़िता ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसके साथ न्याय नही किया गया तो वो अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। एसपी डॉ कौस्तुभ ने पीड़िता, पीड़िता के परिजनों, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा और स्वर्णकार समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए विवेचक को निर्देशित कर दिया गया है।