संतकबीरनगर-शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरुरी-आफताब आलम
देवरिया नासिर में क्रिकेट प्रतियोगिता का BSP प्रत्याशी आफताब आलम ने किया उद्घाटन
सेमरियावां-संतकबीरनगर-स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन के लिए खेल अतिआवश्यक है उक्त बातें खलीलाबाद विधानसभा के BSP प्रत्याशी आफताब आलम गुड्डू भय्या ने सेमरियावां विकासखंड के देवरिया नासिर गावं में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार के खेल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका मिला तो वह गांव या न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल स्टेडियम का प्रबंध करेंगे।इस दौरान हुई प्रतियोगिता में छपिया माफी ने मुनीर कांप्लेक्स सेमरियावां को पांच विकेट से मात दी तथा इस मैच के मैन ऑफ द मैच सईद अहमद रहे जिन्होंने आलराउंड खेल दिखाया और 14 रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए।
।इस दौरान मुख्यरूप से बसपा के मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर झिनकान प्रसाद, जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,
नाजिम खान,सुलेमान अहमद चौधरी,वसीम खान,
अफसरूद्दीन,इरशाद अहमद,बलिराम,एजाज अहमद अच्छू समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।