संतकबीरनगर– अपना दल एस जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद विधानसभा स्थित पार्टी कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच डॉक्टर बाबूलाल कनौजिया जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहित पटेल ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कनौजिया जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के एकमात्र ऐसे राजनेता थे जिन्होंने खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया आज सरदार पटेल की ही देन है कि हम पूरे देश में बड़े आराम से आओ और जा सकते हैं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके खेड़ा सत्याग्रह बारडोली सत्याग्रह का जिक्र किया सभी कार्यकर्ताओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेने की और संगठित रहने की सीख लेने की सलाह दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रोहित पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म गुजरात के खेड़ा जिला के करमसद गांव में सन 1975 में हुआ व परिनिर्वाण 15 दिसंबर 1950 को हुआ था सरदार बल्लभ भाई पटेल जी पढ़ने लिखने में बड़े मेघावी थे उन्होंने लंदन में जाकर बैरिस्टर की डिग्री ले ली उसके बाद देश के प्रथम गृह मंत्री बनने के बाद देश में 600 से ज्यादा देसी रियासतों को अंग्रेजों के जाने पर उसे एक सूत्र में पिरो कर अखंड भारत का निर्माण किया सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के सच्चे सपूत थे साथ ही साथ जनपद संत कबीर नगर के डिग्री कॉलेज तिराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग के साथ-साथ उस चौक का नाम पटेल चौक करने की मांग अपना दल के सभी साथियों ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अख्तर अली, जिला अध्यक्ष छात्र मंच अनीश सिंह, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मंच आशुतोष कुमार, हरेंद्र चौधरी, आलोक चौधरी, अभिषेक पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे