सिद्धार्थनगर जनपद में हिन्दू मुस्लिम एकता का दिया मिशाल, धार्मिक स्थल मझौली सागर स्थिति माता समय के स्थान का मुस्लिम समाजसेवी ने अपने सहयोगियों के साथ किया साफ सफाई। मझौली सागर स्थित पर बने समय माता की स्थान पर वरिष्ठ समाजसेवी कमरुद्दीन खान व रामकृपाल बर्मा ने जनपद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित मझौली सागर के पास बने समय माता के स्थान पर साफ सफाई किया आपको बताते चलें कि यहां समय माता के स्थान पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में वह स्थान लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। लेकिन वहां साफ सफाई ना होने के कारण गंदगी निरंतर बनी रहती है लेकिन आज एक मुस्लिम समाज सेवी जिनका नाम कमरुद्दीन खान है वह अपने साथियों के साथ उस देवी अस्थान पर गए और वहां की साफ सफाई की जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो वही कमरुद्दीन खान ने बताया कि चाहे मस्जिद हो या मंदिर हो वहां साफ सफाई जरूरी है और हम सबको मिलकर ऐसे जगहों की साफ सफाई करनी चाहिए वहीं लोगोंजागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी हमें गंदगी नहीं फैलाने चाहिए बल्कि उसे साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार कर सकें और स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बना सके।