संतकबीरनगर-आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई। खलीलाबाद में यह तिरंगा यात्रा जूनियर हाईस्कूल के मैदान से निकली। यात्रा का आयोजन आरएसएस के द्वारा किया गया था जिसमे सहभागिता करते हुए शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा युवाओं के एक बड़े जत्थे के साथ शामिल हुए थे। शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के निर्देश पर जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर तिरंगा यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किये। जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण से निकला यह यात्रा जब शहर के मध्य में पहुंचा तब लोगों ने पुष्पवर्षा के माध्यम से तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान तिरंगा झंडा लेकर चल रहे युवा व रथ पर सवार माँ भारती तथा घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में नजर आए छात्र छात्रावो का शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा की अगुआई में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस दौरान तिरंगा लहराते हुए युवाओं ने शहर चेयरमैन के नेतृत्व में जोरदारी से नारेबाजी की।इस अवसर पर बीजेपी के नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा को जिस प्रकार से खलीलाबाद की जनता ने ऐतिहासिक बनाने का काम किया है, उसके लिए यहां की सम्मानित की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि आज खलीलाबाद की जनता ने दिखा दिया है कि उसके लिए देश की आन, बान और शान तिरंगा का सम्मान सबसे पहले है।