संतकबीरनगर– नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने आज विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल कीट वितरित किया।उपायुक्त जिला उद्योग की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे चेयरमैन ने लाभार्थियों में किट वितरण के बाद अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2019 में की थी। योजना का मकसद है कि हर कोई अपने रोजगार को सम्मानजनक तरीके से कर सके, इसमें अगर कोई आर्थिक परेशानी अड़चन आए या फिर कोई प्रशिक्षण की जरूरत हो तो सरकार उन्हें उपलब्ध कराके स्वावलम्बी बनने में उनकी मदद करेगी।
इस दौरान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के हाथों टूल किट पाने वाले लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली। चेयरमैन ने कहा की प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की बदौलत आज बेरोजगार स्वावलम्बी बनकर खुद का रोजगार कर रहे हैं। इससे उनकी जहां आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो रही है, तो वहीं वे दूसरों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके पहले की सरकारों ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उनकी स्थिति बदहाल थी। लेकिन योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के चलते आज वे स्वालम्बी बनकर परिवार का भरण पोषण आसानी से कर पा रहे हैं।विश्कर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सूबे की योगी सरकार बेरोजगार ग्रामीणों को स्वालम्बी बनाने का काम कर रही है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार सृजन से जुड़ी ट्रेनिंग देकर उन्हे प्रशिक्षित किया जाता है। जिसमें महिला को सिलाई, कटाई, बुनाई समेत अन्य स्वरोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही पुरुषो को हलवाई, कारपेंटर, राजगीर मिस्त्री समेत अन्य ट्रेडिशनल वर्क से जुड़े लोगों को ट्रेंड करके सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हे स्वावलम्बी बनाया जाता है। जिसके चलते वह खुद से अपने रोजगार को विकसित कर सकें। इसके लिए उन्हे आर्थिक तौर पर सरकार अलग अलग विभागों के जरिए बैंक से आसान ऋण उपलब्ध कराती है। इसका मकसद सिर्फ़ इतना है की कोई भी व्यक्ति अगर पढ़ा लिखा है या नहीं भी है, अगर वह खुद का कोई व्यवसाय करना चाहता है तो सरकार उसे स्वालम्बी बनाने के लिए रोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग देने के साथ साथ उन्हे आसानी से ऋण भी उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर रिंकू सिंह श्रीनेत, भगवान दास वर्मा, राजन यादव, अश्वनी चौरसिया, अनिल पासवान, रविन्द्र यादव, रामचंद्र चौरसिया, अनूप चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।