&प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के नेतृत्व में सदर विधायक जय चौबे का ढोल नगाड़ों तथा पटाख़ों से जोरदार स्वागत।
& खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सदर विधायक ने कमेटी को सौंपी प्रोत्साहन राशि।
&जनता का मान-सम्मान उनके लिए सर्वोपरि-जय चौबे
&भाजपा का सबका साथ सबका विकास का दावा सिर्फ झूठ-जय चौबे
&सपा में सबका हित सुरक्षित, समाजवाद का करेंगे झंडा बुलंद-जय चौबे
&जनहित और जनता के मान-सम्मान के लिए छोडी भाजपा-जय चौबे
& विधानसभा की जनता के सम्मान पर नहीं आने दी जाएगी कोई आंच-जय चौबे
&अपने पूरे कार्यकाल सभी जाति और धर्म तथा वर्ग के लोगों को साथ लेकर चला-जय चौबे
&मैंने कभी जाति और धर्म की नहीं की राजनीति-जय चौबे
&जनता का सम्मान मेरे लिए सबसे बड़ा-जय चौबे
संतकबीरनगर-तप्पा उजियार क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज मूडाडीहाबेग में दो दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों एवं पटाखे फोड़कर जोरदार स्वागत किया गया।संयोजक एवं प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह के नेतृत्व में सदर विधायक का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान सदर विधायक ने जहां उद्वाटन के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कमेटी को प्रोत्साहन राशि दी तो वहीं खेल को भाईचारे और प्रेम से खेलने की नसीहत भी दी ।हाल ही में भाजपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामने वाले सदर विधायक जय चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का वादा झूठा और फर्जी है उन्होंने कहा कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उन्होंने बलिराम यादव को लड़ाने का निर्णय लिया तो शीर्ष नेतृत्व को यह बात पसंद नहीं आई क्योंकि भाजपा पिछड़ों और कमजोरों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे कार्यकाल सभी जाति और धर्म तथा वर्ग के लोगों की मदद की तथा सबको साथ लेकर चले जो भाजपा को पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह लोगों के मान-सम्मान और समाजवाद का झंडा बुलंद करने के लिए अखिलेश यादव के साथ आए और अब सपा कार्यकर्ता के रूप में शीर्ष नेतृत्व का जो भी निर्देश होगा उसको पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में उजियार क्षेत्र को वरीयता दी ।सदर विधायक ने कहा कि विधानसभा की जनता का मान-सम्मान उनके लिए बड़ा है पद नहीं। उन्होंने कहा कि किसी के भी मान सम्मान पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मास्टर रईस अहमद,संयोजक एवं प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.संजय द्विवेदी,अब्दुल नाफे,संजय सिंह,मौलाना मोहम्मद मुस्तफा,इनामुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद तैयब,प्रधान अब्दुल हकीम,अबूबकर चौधरी,इमरान अहमद,गुफरान मुनीर,खालिद कमाल, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सलीम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।