संतकबीरनगर– नगरपालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र यानी शहर के डीघा बाईपास स्थित कबीर पार्क का शहर के अन्य चौराहो की तरह ही सुन्दरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस के लिए शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।आज इसी के सिलसिले में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कबीर पार्क का निरीक्षण कर सम्बंधित जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा संत कबीर नगर जिले के अस्तित्व में आने के बाद यह कबीर पार्क का निर्माण हुआ लेकिन निर्माण के बाद से यह महान सूफी संत कबीर दास की प्रतिमा और पार्क पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रही। जल्द ही कबीर पार्क को बहुत ही रमणीय और आकर्षक बनाया जाएगा साथ ही जयपुर के कारीगरी द्वारा कबीर दास जी प्रतिमा का सुन्दरीकरण कराया जाएगा। जल्द ही कबीर पार्क का नज़ारा अलग दिखने के साथ ही लोगो के आकर्षण का केंद्र भी रहेगा। इस अवसर अधिषाशी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, लिपिक गोरख यादव, भगवान दास वर्मा, बिपिन जायसवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।