संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को दो महीने से पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। वो इलाज के कई डॉक्टर्स के पास गयी लेकिन उसे कुछ खास फायदा नहीं हुआ। ऐसे में उसने जिला मुख्यालय स्थित कल्पित हॉस्पिटल के चिकित्सकों से संपर्क किया, जहां के डॉक्टरों ने महिला की जांच की। जांच में जो चीज पता चली वो सुनकर महिला के परिजनों के होश उड़ गए। दरअसल महिला के पेट में पौने तीन किलो से भी अधिक वजन का ट्यूमर था जिसके चलते उसे पेट में तेज दर्द हो रहा था।
जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित कल्पित हॉस्पिटल के योग्य सर्जनों के पैनल ने प्रारंभिक जांच के बाद मुश्किल और जटिल दिख रहे इस ऑपरेशन को महज कुछ ही मिनटों के अंदर सफल ऑपरेशन कर महिला की जान बचाकर चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी नज़ीर पेश की। कल यानी 07 जनवरी को इस जटिल ऑपरेशन को सफल बनाने वाले चिकित्सको और हॉस्पिटल प्रबंधन को मरीज के परिजनों ने धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया है। आपको बता दें कि कल्पित हॉस्पिटल खलीलाबाद निरन्तर आम जनमानस को उच्च कोटि की चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस बार चिकित्सालय के आधुनिक शल्य क्रिया कक्ष में 36 वर्षीय महिला के पेट के ट्यूमर का सफल आपरेशन हुआ है। मरीज़ जनपद के बखिरा कि निवासिनी है जो कि काफी समय से पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी। जांच के बाद पता चला कि महिला के पेट में 18cm×10cm का ट्यूमर है । डॉक्टर्स की टीम द्वारा सर्जरी करके इस पौने तीन किलो के ट्यूमर को सफल तरीके से बाहर निकाल दिया गया । इसी प्रकार एक अन्य महिला जो आपातकालीन स्थिति में गर्भाशय की नली फटने पर गंभीर स्तिथि में अस्पताल पहुँची, उसका भी तुरंत सर्जरी व सफल उपचार किया गया । तुरंत इलाज न मिलने की अवस्था में बहुत कम रक्तचाप के साथ अस्पताल पहुंची इस महिला की जान भी जा सकती थी लेकिन जनपदवासियों को आकस्मिक उपचार के लिए बेहतरीन सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है कल्पित हॉस्पिटल ने जटिल ऑपरेशन को सफल बनाकर चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की।