संतकबीरनगर जिले में युवाओं के बीच मजबूत पकड़ बनाकर चलने वाले नाज़िम खान को पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का बड़ा इनाम मिला है। पार्टी की नीतियों को जन जन पहुंचाने के साथ पार्टी प्रत्याशी आफ़ताब आलम के पक्ष में माहौल बनाने वाले नाज़िम खान को आज बसपा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी ने जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया। आपको बता दे कि पार्टी प्रत्याशी आफ़ताब आलम की मौजूदगी में धौरहरा स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी ने नाज़िम खान को जिला सचिव पद पर मनोनीत किये जाने की घोषणा करते हुए पार्टी कंडिडेट आफ़ताब आलम के साथ नाज़िम खान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नव मनोनीत जिला सचिव नाज़िम खान ने कहा कि मैंने लगातार बसपा की नीतियों को आमजनता के बीच पहुचायां और आगे भी यह करते रहेंगे हम अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के प्रति लगातार आमजनता के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि आफताब आलम के खलीलाबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनने से पूरे जिले के लोगों में नयी उर्जा का संचार हुआ है और आज पूरा युवा वर्ग आफताब आलम और बसपा के साथ है। वहीँ पार्टी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने कहा कि बसपा प्रमुख आदरणीया बहन मायावती जी चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं और उन्होंने पूरे प्रदेश में सभी वर्गों का विकास किया।। मैं भी 21 वर्षों के अधिक समय से बसपा का कार्यकर्ता बनकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।जो सड़कें बसपा सरकार में बनी थीं उसके बाद से कोई सड़क नहीं बनी।जिले समेत पूरे प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है। समाजवादी पार्टी खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए बीस-बीस लोगों को टिकट का लालीपाप दे रही है और सपा के विरोध में लोग हो रहे हैं।सपा और भाजपा में कोई नहीं जाना चाहता है क्योंकि इन सरकारों में सिर्फ माफिया को बढ़ावा मिला है।आफताब आलम ने कहा कि मैं सुई के नोक के बराबर कमीशन जनता के पैसों से नहीं लेने वाला हूं।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी ने कहा कि नवनियुक्त जिला सचिव नाजिम खान युवाओं में काफी लोकप्रिय है तथा बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में लगे हैं।पार्टी में आने से बसपा को काफी मजबूती मिलेगी और मगहर नगर पंचायत समेत पूरे जिले में इसका लाभ हमे मिलेगा।