संतकबीरनगर जिले की सदर विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया की पहचान एक बेबाक नेता के रूप में की जाती है, जिंदगी में मिली चुनौतियों से निपटने के साथ आम आवाम के सुख दुःख में शामिल होने वाले आफ़ताब आलम विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में है।बसपा कंडिडेट के बेबाकी और उनके एजेंडे क्या है? ये जानने के लिए हमारे संपादक अजय श्रीवास्तव ने उनके साथ खास बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बेबाकी के साथ हर सवालों का जबाब दिया। विकास को अपना मुख्य चुनावी एजेंडा बताने वाले आफ़ताब आलम से जब ये क्रॉस क्वेश्चन किया गया कि सभी उम्मीदवार तो यही कह रहे हैं कि विकास ही उनका एकमात्र एजेंडा है तो आपके विकास के एजेंडे औऱ अन्य के विकास एजेंडे में क्या फर्क है? इस सवाल का जबाब उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में देते हुए कहा कि “मैं कम्प्यूटर प्रोग्रामर हूँ” विकास की बिगड़ी मशीन को सही कर दूँगा। बतौर कम्प्यूटर प्रोग्रामर की नौकरी करने के बाद मैं राजनीति में आया, दो बार चुनाव लड़ा, योगी सहित जगदम्बिका पाल को टक्कर दिया, हार जरूर मिली पर हर से निराश न होकर और अधिक ऊर्जा के साथ खलीलाबाद में चुनाव लड़ने आया हूँ, ये हमारे पुरखों की धरती है, मेरी धरती है, इसके विकास के लिए जो मास्टर प्लान मैंने तैयार किया है वो भविष्य में एक नज़ीर के रूप में सामने आएगी। उन्होंने कहा कि मैं एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर हूँ, विकास कार्य कैसे कराये जाते हैं वो मैं कर के दिखाऊंगा, झूठे वायदे करना मेरी फितरत नही इसलिए आज जनता का मुझे भरपूर समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, मेरी जीत जनता की जीत होगी।उन्होंने कहा कि जनता ने आदरणीया बहन जी की सरकार के दौर में कराये जिस विकास कार्यों को देखा है, आज अगर यह जिला बना तो हमारी मुखिया की वजह से बना, कलेक्ट्रेट, न्यायालय, तीन तहसील,विकास भवन बना, सपा और भाजपा ने सिर्फ प्रदेश को लूटने का कार्य किया, गैर दलीय खलीलाबाद के विधायकों ने खलीलाबाद के विकास को लेकर कोई रुचि नही दिखाई,जिसके चलते आज यह इलाका विकास के मामले में बहुत पीछे चल गया है, इस क्षेत्र के विकास के लिए एक भागीरथी प्रयास की जरूरत महसूस करते हुए मैं यहां चुनाव कड़वे आया हूँ और ऊपर वाले ने चाहा तो वो सब वायदे पूरे कर विकास के नए आयाम स्थापित करुंगा