संतकबीरनगर- गत दिनों फ़ालिज बीमारी की चपेट में आई भारत समाचार के पत्रकार मोनू वर्मा की माँ का इलाज जिले के टॉप वन निजी अस्पताल शम्भू नाथ मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ चित्रसेन श्रीवास्तव की देखरेख में भारत समाचार के पत्रकार मोनू वर्मा की मां के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। इधर सोशल मीडिया पर पत्रकार की मां की तबियत खराब होने की सूचना पर राजनीति जगत के लोग बंधवा हॉस्पिटल पहुंच पत्रकार की बीमार मां का कुशलक्षेम जानने पहुंच रहें हैं। बीते दिनों जहां समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जयराम पांडेय शम्भू नाथ मेमोरियल अस्पताल पहुंच पत्रकार की मां का हाल जाना और चिकित्सक डॉ चित्रसेन श्रीवास्तव से स्वास्थ्य की जानकारी ली वहीं आज बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रहरि भी बंधवा हॉस्पिटल पहुंच पत्रकार मोनू वर्मा की मां का कुशलक्षेम जाना। पत्रकार की माता जी की तबियत खराब होने की सूचना पर हालचाल लेने के लिये गुरूवार को बंधवा स्थित शंभू नाथ मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के दौरान भावुक हो गई। उन्होंने यहां पर डॉक्टर चित्रसेन से बीमारी के बारे में मालूम किया। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों से इलाज में आने वाली जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि ने परिवार को हिम्मत रखने और बीमार माता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया है।