सीडीओ ने दिया जांच के आदेश, यहां अक्सर आते हैं ऐसे मामले
यूपी के संतकबीरनगर में योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का पलीता लगा रहे जिम्मेदार। यह कोई आज नई बात नही है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आते-रहते हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नही देते हैं। चाहे वह धनघटा क्षेत्र की वृहद गौ संरक्षण केंद्र मझौरा में जहां जिंदा गायों का तो थाने का मामला सामने आया था। अब ताजा मामला यह बघौली ब्लाक के सिंघोरवा का है, जहां एक गाय को कुत्ता नोचता हुआ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। इस जिले में जिला प्रशासन के गो संरक्षण के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गोशालाओं में गोवंशों की भूख-प्यास से बीमार होने के बाद मौत तो हो ही रही है, साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि संतकबीरनगर जिले अब एक गोशाला से ऐसी शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान है कि गो सेवा के नाम पर ऐसा भी होता है। दरअसल सिंघोरवा स्थित कांजी हाउस में जिंदा असहाय गोवंशों को कुत्ते अपना शिकार बनाने के बाद नोच-नोच कर खा रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने आक्रोश व्याप्त है। यह मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो पूरे जिले के अधिकारियों में खलबली मच गई और सीडीओ अतुल मिश्रा तत्काल इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें जिले के अधिकतम गौशालाओं पर चारा-भूसा का पर्याप्त प्रबंध नहीं होने और देखरेख में लापरवाही के कारण यहां रखे गए पशुओं की दशा दयनीय है। इसी कारण पशुओं की मौत हो रही है। जब मौके पर दैनिक भास्कर की टीम पहुंची तो देखा लगभग यहां पर 20 पशु मौजूद थे, इसमें दो पशु मरणासन्न स्थिति में था। यहां आसपास के लोगों में रवि पाठक, आनंद, पप्पू पाठक, संतोष, नीरज, कैलाश, ज्वाला पाठक ने बताया कि बघौली ब्लाक के इस कांजी हाउस से रात में उन पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जो चलने-फिरने लायक होते हैं। उनकी जगह सुविधा शुल्क लेकर नए पशु भर लिए जाते हैं। जबकि पिछले दो महीने में एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की मौत हो चुकी है। कांजी हाउस के सामने ही मृत पशुओं को दफनाया जाता है। इसके चलते आसपास कुत्ते, सियार, कौवों के साथ अन्य पशु-पक्षी मड़राते रहते हैं। इतना ही नहीं परिसर के सामने जलभराव होने से दलदल हो गया है। इसमें में भी कई पशु फंसकर मर चुके हैं।
भड़के हिन्दू युवा वाहिनी के नेता
जिंदा गौवंश को कुत्ता नोचने के मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आनंद शंकर पाठक नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले में ज्यादातर गौशालाओं की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है, कहीं गोवंशीय पशु को कुत्ते नोच रहे हैं तो कहीं जिंदा दफनाया जा रहा है, इससे भयावह स्थिति और क्या होगी। जिले के अधिकारियों को समय-समय पर बताने के बाद भी गोआश्रय केंद्रों की स्थिति नहीं सुधर रही है। अगर जिम्मेदारों पर कार्यवाही नही हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी करेंगे।