हाथ में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किया प्रदर्शन
संतकबीरनगर : बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के दिशा निर्देशन में कार्यकर्ताओं ने ख़लीलाबाद में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी करता होने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी को सौंपा है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। आप कार्यकर्ताओं ने महंगाई के लिए केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महंगाई के विरोध में पैदल यात्रा निकाली। इसी के साथ महंगाई को नियंत्रित करते हुए आम जनता को राहत दिए जाने की सरकार से मांग की है। आम आदमी पार्टी द्वार महंगाई के विरोध में किए गए प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने किया। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश और देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। गैस, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी की महंगाई के बाद सरकार द्वारा अनाज, दाल, आटा, पनीर, दूध, दही के साथ इलाज को जीएसटी के दायरे में लाया गया है। जिससे महंगाई और बढ़ गई है। आम जनता इस महंगाई से त्रस्त हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से महंगाई कम कर इससे आम जनता को निजात दिलाने की मांग की है। आप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा सरकार जब से आई है बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले नारा दिया था अच्छे दिन आने वाले हैं। जनता के लिए अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन इस सरकार के राज में एक-एक दिन काटना जनता के लिए भारी पड़ रहा है। महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य कर रही है। महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ₹11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सौंम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी, अगर बढ़ती महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस सार्थक कदम सरकार द्वारा अविलंब नहीं उठाया गया तो वृहद स्तर पर आगे भी आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान बिंदु देवी, आलोक श्रीवास्तव, जनार्दन यादव फौजी, पीर अली, सगीर अहमद, राजेन्द्र प्रसाद पाल, अरविंद यादव, रमेश चंद्र यादव, सौंम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, विश्वमूर्ति त्रिपाठी, अम्बिका राय, संतोष तिवारी, राम निवास मौर्य, पिंटू गौंड, रमेश निषाद, जयराम यादव इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।