संतकबीरनगर। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में वैचारिक प्रखरता बढ़ती है और मन की झिझक दूर होती है जिससे काफी आत्म बल मिलता है वाद-विवाद एक औपचारिक चर्चा है। जिससे तार्किक सुसंगती, तथ्यात्मक परिशुद्धता एवं भावनात्मक जुड़ाव मुख्य अंग होते हैं और यह व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होता है- डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशक) सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निजीकरण विषय पर चारों हाउस रेड, ग्रीन, येलो एवं ब्लू हाउस की कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने-अपने तर्कों के माध्यम से अपना विचार रखा। इस प्रतियोगिता में चारों हाउस से रेड हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय, येलो हाउस तृतीय व ग्रीन हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में वैचारिक प्रखरता बढ़ती है और मन की झिझक दूर होती है जिससे काफी आत्मबल मिलता है। वाद-विवाद एक औपचारिक चर्चा है जिससे तार्किक सुसंगती, तथ्यात्मक परिशुद्धता एवं भावनात्मक जुड़ाव मुख्य अंग होते हैं और यह व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होता है। साथ ही साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों के वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय श्निजीकरणश् के संदर्भ में कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और कहा कि अवसर छोटा हो या बड़ा कभी गवाना नहीं चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, जीपीएस प्राचार्य डॉ0 सी0पी0 श्रीवास्तव सहित शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रही।