Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांव प्रभावित कर रहे पलायन।     सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में राप्ती का कहर बादस्तूर जारी है अबतक करीब चार दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से पूरी तरह जलमग्न हो चुके है।भीषंण बाढ़ के बीच हो रही लगातार बारिश लोगों के समस्याओं को और बढ़ा दिया है, जिससे लोग घरो से पलायन कर अपने रिश्तेदारी में शरण लेने को मजबूर है।वहीं प्रसाशन के द्वारा मोटर वोट या नाव नही उपलब्ध कराने के कारण लोगों को रोजमर्रा के सामानों की खरीद के लिए पैदल कमर तक पानी में घुस कर जाना पड़ता है। क्षेत्र के पेंड़ारी मुस्तहकम, धनोहरा,मछिया,सोनखर,खुरपहवा,फत्तेपुर,भरवठिया, पिकौरा,वीरपुर चंदनजोत, जुड़वनियां, अंदुआ शनिवार, सेमरा बनकसिया, बुढियाटायर,डिवलीडीहा मिश्र,डिवलीडीहा चौबे,धनोहरी,रमवापुर उर्फ नेबुआ, सिरसिया,देवरिया चमन आदि गांव के लोगों के घरो में पानी भर गया साथ ही धान की खड़ी फसल पूरी तरह बर्वाद हो चुकी है।पेंड़ारी गांव निवासी झकुरी,सलमान मलिक,धनोहरा गांव निवासी राजू,झिनकू चौधरी, भोला चौधरी,आदि ने बताया कि पिछले साल आई बाढ़ के दौरान प्रसाशन के द्वारा मोटर वोट तथा नाव उपलब्ध कराया गया था मगर इस साल बाढ़ की स्थिति पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक होने के बाद भी मोटर वोट या नाव उपलब्ध नही कराया गया जिससे हम लोगों को रोजमर्रा की सामानों को बाजार से लाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अगर इस दौरान किसी की तबियत खराब हो जाए तो इलाज के लिए बड़ी मुशीबत बन सकती है।

सिद्धार्थनगर -बाढ़ की तबाही व बारिश ने लोगों की बढ़ाई समस्या,राहत की दरकार_रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

 

 

 

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांव प्रभावित कर रहे पलायन।

 

 

सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में राप्ती का कहर बादस्तूर जारी है अबतक करीब चार दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से पूरी तरह जलमग्न हो चुके है।भीषंण बाढ़ के बीच हो रही लगातार बारिश लोगों के समस्याओं को और बढ़ा दिया है, जिससे लोग घरो से पलायन कर अपने रिश्तेदारी में शरण लेने को मजबूर है।वहीं प्रसाशन के द्वारा मोटर वोट या नाव नही उपलब्ध कराने के कारण लोगों को रोजमर्रा के सामानों की खरीद के लिए पैदल कमर तक पानी में घुस कर जाना पड़ता है।
क्षेत्र के पेंड़ारी मुस्तहकम, धनोहरा,मछिया,सोनखर,खुरपहवा,फत्तेपुर,भरवठिया, पिकौरा,वीरपुर चंदनजोत, जुड़वनियां, अंदुआ शनिवार, सेमरा बनकसिया, बुढियाटायर,डिवलीडीहा मिश्र,डिवलीडीहा चौबे,धनोहरी,रमवापुर उर्फ नेबुआ, सिरसिया,देवरिया चमन आदि गांव के लोगों के घरो में पानी भर गया साथ ही धान की खड़ी फसल पूरी तरह बर्वाद हो चुकी है।पेंड़ारी गांव निवासी झकुरी,सलमान मलिक,धनोहरा गांव निवासी राजू,झिनकू चौधरी, भोला चौधरी,आदि ने बताया कि पिछले साल आई बाढ़ के दौरान प्रसाशन के द्वारा मोटर वोट तथा नाव उपलब्ध कराया गया था मगर इस साल बाढ़ की स्थिति पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक होने के बाद भी मोटर वोट या नाव उपलब्ध नही कराया गया जिससे हम लोगों को रोजमर्रा की सामानों को बाजार से लाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अगर इस दौरान किसी की तबियत खराब हो जाए तो इलाज के लिए बड़ी मुशीबत बन सकती है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!