संतकबीरनगर। शुक्रवार को जिला कार्यालय पर कामकाजी बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी नगर मे निवास करने वाले जिला के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी मोर्चा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी व आगामी निकाय चुनाव की दृष्टि से व जिला के संयोजक भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ समीर सिंह जी रहे। बैठक में आगामी निकाय चुनाव में 14 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाला निकाय चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ। इसी क्रम मे गोरखपुर अयोध्या निर्वाचन क्षेत्र स्नातक चुनाव के लिए मतदाता बनाने के लिए भाजपा विशेष अभियान चलाएगी डॉक्टर समीर सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए जिला प्रभारी ने मतदाता फार्म वितरण और स्नातक मतदाता बनाने की प्रगति की समीक्षा की वह जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश के मुताबिक 16-17 अक्टूबर को स्नातक मतदाता बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा भाजपा के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी 16 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय पर उपस्थित हो का स्नातक मतदाता फार्म भरेंगे सख्त अक्टूबर को मोर्चा प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारी मतदाता फॉर्म भरेंगे इसी दिन विचार परिवार के लोगों से भी मतदान बनने का अनुरोध किया जाएगा इस अलावा सांसद विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मतदाता बनाने का लक्ष्य दिया गया है हुआ। बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव व मंच पर विराजमान पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्रा, विधायक अंकुर तिवारी, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा, निकाय संयोजक डॉ ज्ञानेंद्र मिश्र रहे। संचालन नगर महामंत्री मुरली जयसवाल ने किया बैठक में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी महामंत्री विनोद पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष संतविदर पाल जज्जी, किरण प्रजापति, अर्जुन चौधरी, अशोक यादव, अरुण सिंह, दुर्गा पांडेय, ब्रह्मानंद पांडेय, वीरेंद्र शुक्ला, भगवानदास, मनोज पांडेय, सुनीता अग्रहरि, उर्मिला तिवारी, प्रशांत मिश्रा, धनंजय पांडेय, श्याम नारायण भारती सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।