संतकबीरनगर। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुढान नगर में जुमारत की शाम एक जलसा का आयोजन किया गया। जिसमे मुल्क के मशहूर शायर और उलमाये कराम ने हिस्सा लिया। जलसे की सदारत मौलाना रमजान अली संचालन गुफरान अहमद नदवी ने किया। इस मौके पर बारह साल के फहीम अहमद के मात्र 8 महीना 14 दिन में कुरान शरीफ को पूरा याद करने के उपलक्ष्य में शाल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिंदुस्तान के मशहूर शायर असद बस्तवी ने ने बुढाननगर/मदाईन में आयोजित जश्न ए तहफ्फुज कुरान अजीमुस्शान प्रोग्राम में मदरसे के सर्व पर कहा कि करो तुम लाख सर्वे है यह दावा कुछ न पाओगे, वहां मिसवाक पाओगे ज्यादा कुछ न पाओगे जिसका बेटा हाफिज कुरान हो गया फिर तो समझो उसका बेड़ा पार हो गया सुहेल कुशीनगरी ने कहा की बादशाहों की अवकात क्या है जैसी है शान व शौकत नबी की आका आते न तो कुरान कहां से आता कैसे जला सकेगी दोजख की आग उसको महफूज जिनके कल्ब में कुरान हो गया। इस मौके पर मौलाना मो सालिम कासमी, मौलाना अमान तुल्लाह, मौलाना गुफरान शकील, प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह, ने शिक्षा के महत्व, सामाजिक कुरीतियों, मध्य निषेद, बिन जहेज़ शादी को बढ़ावा, मोबाइल के सदुपयोग करने पर युवा वर्ग का आह्वान किया। इस मौके पर वसीम बस्तवी, मो अदनान दुर्रानी, जफीर कर्खी, अब्दुल हकीम प्रधान, मौलाना रमजान अली, वसीम अहमद, डा0 शमीम अहमद सलमान कबीर नगरी, अतहर फैजी, मुगीस अहमद, मो लुकमान, आदि उपस्थित रहे।