संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रो पर नजर बनाये रखे। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित के बाद भी कई परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणो से परीक्षा में शामिल नही हुए। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह परीक्षा केन्द्रो पर पहुॅचकर कक्षो का निरीक्षण किये। केन्द्र व्यवस्थापको से परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी लिये। जनपद में पीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि जनपद के हीरालाल राम निवास पी0जी0 कालेज, राजकीय कन्या इ0का0 खलीलाबाद, हीरालाल राम निवास इ0का0 खलीलाबाद, नेहरू कृषक इ0का0 खलीलाबाद, रेखा पाठक संकटा प्रसाद इ0का0 खलीलाबाद, सेण्ट थामस स्कूल खलीलाबाद, मौलाना आजाद इ0का0 खलीलाबाद, ब्लूमिंग बड्स इण्डस्ट्रियल एरिया स्कूल, संत कबीर आचार्य राम विलास इ0का0 मगहर, ब्लूमिग बड्स एकेडमी, प्रभा देवी पी0जी0 कालेज, कूड़ी लाल रूगंटा सरस्वती विद्या मन्दिर इ0का0, गन्ना विकास इ0का0 खलीलाबाद, जी0पी0एस0 पी0जी0 कालेज तथा सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी परीक्षा केन्द्रो पर कुल उपस्थिति प्रथम पाली में 8232 परीक्षार्थियों को शामिल होना था 2523 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 5709 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होने बताया कि द्वितीय पाली में 8232 परीक्षार्थी शामिल होने थे 2278 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में कुल 5954 परीक्षार्थी शामिल हुए।