संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में भारत रत्न एवं लौह पुरूष संख्या में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, निदेशिका सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता अखंडता और कर्तव्य निष्ठा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। प्रबंध निदेशक डॉ0 चतुर्वेदी ने कहा कि बल्लभ भाई पटेल का जीवन हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण बनाये रखने की प्रेरणा देता है। उनके दृढ़ निश्चय से ही आजादी के बाद भारत का राष्ट्रीय एकीकरण संभव हो सका। उनके इसी कार्य के कारण उन्हें लौहपुरूष की उपाधि से विभूषित किया गया। श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस लोगों को यह संदेश देता है कि सभी को एक साथ एकजुट होकर रहना चाहिए। पटेल जयंती कार्यक्रम के बाद गुजरात के मोरवी में पुल हादसे में मृतकों को दो मिनट का मौन उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उन्हें श्रद्वाजलि अर्पित की। सभी ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सीपी श्रीवास्तव, शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, सूर्या एकेडी के उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।