मेंहदावल। प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही टेबलेट वितरण योजना की कड़ी में शुकवार को छात्रों में टैबलेट का वितरण हुआ। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना में प्रशिक्षित लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। जिला प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह ने लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए स्मार्टफोन की उपयोगिता के बारे में बताया। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी तैयारी के लिए इंटरनेट और उसके उपकरण की आवश्यकता है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मेधावी को टैबलेट देने का निर्णय लिया और धरातल पर पारदर्शिता के साथ उसका वितरण किया जा रहा है।बच्चे देश के भविष्य हैं और आज वे मेधावी तब बन सकते हैं जब वे हर क्षेत्र के आधुनिक तकनीक की जानकारी रखें। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया यह टैबलेट बहुत महत्वपूर्ण है।