कांटे/ संत कबीर नगर-विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत थवईपार में विगत 9 दिनों से हो रहे श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ पूरे 9 दिनों में दूर-दूर से आकर श्रद्धालुओं ने कथा वाचक अंकित दास जी महाराज के कथा का रसपान किया। जिसमें शुक्रवार की रात विशाल भंडारे भगवती जागरण का आयोजन किया गया भगवती जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक दिलीप दुबे के भारत के नायक रघुनायक कौशल्या नंदन राम है गानों पर सभी श्रोता झूम उठे साथ में एक बार हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए गाने सुन गन सभी लोग खड़े होकर नाचने लगे साथ में गणेश भगवान बजरंगबली राधा कृष्ण की मनमोहन झांकी निकाली गई जिसे देखकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हुए और साथ में समापन के भंडारे में दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान अनिरुद्ध सिंह, भागवत कथा अध्यक्ष बृजेश सिंह, उदय राज तिवारी, भोला अग्रहरि, बागेश्वर तिवारी, राकेश सिंह, राजेश सिंह, सरजू, अमित दुबे, राम लौट वर्मा, शुभम सिंह, जय हिंद प्रजापति, प्रवीण चौधरी, जुग्गीलाल जनार्दन सिंह, रामू चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।