मेंहदावल। सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक जिले के सभी तहसीलों में आयोजित किया जाता है लेकिन संतकबीरनगर के मेंहदावल तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में आयोजित न होकर के डीएम के निर्देश पर तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नवसृजित धर्मसिंहवा नगर पंचायत में डीएम प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ अतुल मिश्र, विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, एसडीएम मेंहदावल योगेश्वर सिंह की मौजूदगी में हुआ। जहाँ सभी अधिकारियों ने जनता की फरियाद सुनी। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 103 मामले आए जिसमे 16 का निस्तारण हुआ। पैमाइश से जुड़े जमीन विवाद के मामलों में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व टीम नापी कर अगले थाना दिवस में ऐसे मामलों का निपटारा करा दें। किसी भी गांव में अविवादित वरासत का एक भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कुछ फरियादी दूरी होने और तमाम परिस्थितियों के कारण तहसील पर अपने फरियाद नही लेकर पहुँच पाते थे। इसलिए यह निर्णय लिया गया। जनता के बीच जाकर यह तहसील समाधान दिवस आयोजित किया जाए। तहसील खलीलाबाद के सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में आवेदक देवता प्रसाद पुत्र रामनिवास ग्राम सरौली चहारुम तहसील खलीलाबाद में आवेदक द्वारा मृतक रामनरेश की वरासत के बाद खतौनी में न आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर तत्काल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया तथा विरासत खतौनी में दर्ज करवाते हुए आवेदक को खतौनी उपलब्ध कराई गई तथा एक अन्य प्रकरण में आवेदक रामउग्रह पुत्र बुद्धू की बरसात के बाद खतौनी में नाम न आने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिस पर तत्काल मौके पर अपर जिलाधिकारी ने त्वरित नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया तथा आदेश विरासत खतौनी में दर्ज करवाते हुए आवेदक को खतौनी उपलब्ध कराई गई मौके पर उपजिलाधिकारी अजय त्रिपाठी, तहसीलदार शेख आलमगीर, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता लेखपाल राजेश चौधरी, यदुनाथ त्रिपाठी, जयशंकर यादव, सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहें।