संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित लिंग आधारित भेदभाव के विरूद्ध समुदाय द्वारा संचालित दिनांक 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा कार्यक्रम के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण उपस्थित लोगो ने देखा और सुना जिसमें 13 राज्यों में 160 लैगिंक सहायता केन्द्रों का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को जेण्डर अभियान के अन्तर्गत उनके विभाग द्वारा की जाने वाले गतिविधियों की कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने लिंग आधारित भेदभाव के विरूद्ध समुदाय द्वारा संचालित अभियान को संचालित कराने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं खण्ड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि कार्यक्रमों का फोटो एवं वीडियों तैयार करा कर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिपांशी राठौर, डी0सी0 एनआरएलएम जीशन रिजवी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला मिशन प्रबन्धक महजवीन खान, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।