“कामयाबी उन्ही को हासिल होती है
जिनकें हौसलों में जान होती है #पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.”
मशहूर शायर की इन्ही पंक्तियों को अपना गाइड लाइन मानकर चलने वाले संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े शैक्षणिक ग्रुप सूर्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज अपनी उस परिकल्पना को एक और उड़ान दी है। पढ़ाई, दवाई के फ़ार्मूले को एक कदम और आगे तक ले जाते हुए उन्होंने जिले के छात्र छात्राओं को एक और बड़ी सौगात बी और डी फ़ार्मा कोर्स की मान्यता प्राप्त कर दी है।
पारम्परिक शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित वाले के बाद जनपदवासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देने वाले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जब पढ़ाई और दवाई के फ़ार्मूले को अमलीजामा पहनाया तब उन्होंने इसके आगे की सोंच रखते हुए स्वास्थ्य शिक्षा की तरफ कदम बढ़ाया जिसमे उन्हे नित नई उपलब्धियां हासिल होती गयी। पहले जहाँ सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज को ANM और बीएससी नर्सिंग होम की मान्यता मिली तो वहीं अब स्थानीय छात्र छात्राओं के लिए राहत भरी खुशखबरी देते हुए उन्होंने बी और डी फ़ार्मा कोर्स की सौगात दी। सत्र 2022-2023 में जहां संस्थान द्वारा डी फार्मा की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी वहीं सत्र 2023-2024 से बी फार्मा की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र मे डंका बजा रहे सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज मे ANM और BSc नर्सिंग की प्रारंभ भी जल्द ही शुरु हो जाएंगी।
छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए अब नही जाना पड़ेगा गैर शहर……
स्थानीय स्तर पर इस तरह की सुविधा प्राप्त होने से अब उन छात्र छात्राओं को गैर शहर नही जाना पड़ेगा जो अब तक इस कोर्स की पढ़ाई के लिए लखनऊ – दिल्ली अथवा देश के अन्य हिस्सों मे करने के लिए जाते थे। इस कोर्स के एवज मे जहाँ पहले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को अत्यधिक खर्च उठाने पड़ते थे वहीं अब उन्हे इस परेशानी का हल भी मिल गया है। अब स्थानीय स्तर पर जहाँ छात्र छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी वहीं अभिभावकों को खर्च से राहत मिलेगी। पूरे मामले पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि मान्यता मिलने से जिले में बी और डी फ़ार्मा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को फायदा हुआ है। पढ़ाई के लिए उन्हें अब गैर शहरों अथवा दूसरे राज्यों या जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय में बचत तो होगा ही साथ ही अभिभावकों पर अत्यधिक खर्च का बोझ भी नही रहेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पी सी आई नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तरप्रदेश से संबद्ध सूर्या ग्रुप ऑफ फ़ार्मेसी मे डी फ़ार्मा मे कुल 60 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
क्या हैं सुविधाएं ? और एडमिशन के लिए कैसे करे सम्पर्क
डी और बी फ़ार्मा कोर्स की सौगात देने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ फ़ार्मेसी मे उपलब्ध सुविधाओं और विशेषताओं की यदि बात की जाय तो यहाँ उकृष्ट संकाय, वाई फाई सुविधा से जुड़ा परिसर, डिजिटल पुस्तकालय, आधुनिक सुसज्जित लैब, सुसज्जित भवन के साथ योग्य तथा कुशल शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाएगा।
उपरोक्त कोर्स मे प्रवेश पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 6394699405, 9838202800, 8756525391 पर फोन कर अथवा ईमेल आईडी suryacollege327@gmail.com पर सम्पर्क कर सकतें हैं।