संतकबीरनगर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इस कार्य में सभी राजनीतिक दल, नागरिक, मीडिया बंधु सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उक्त अपील भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के रोल आब्जर्बर /मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने किया है। वे विकास भवन सभागार में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या कम है इसको सही करने के लिए डिग्री कालेज तथा व्यवसायिक शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अभियान चलाकर मतदाता बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बूथ लेबल एजेन्ट तैनात करके 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों का फार्म-6 भरवाकर मतदाता बनवायें। इसके साथ ही मृतक या शिफ्टेड मतदाताओं का नाम सूची से हटवायें तथा सूची में दर्ज त्रुटियों को सही करायें। उन्होंने कहा की सभी बूथ पर बीएलओ मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेंगे, यह इस अभियान की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने अपील किया है कि घर में आयी नई नवेली बहू को प्राथमिकता पर मतदाता बनायें। उन्होंने आर0ओ0 तथा ए0ई0आर0ओ0 को निर्देशित किया है कि अपने बीएलओ या सुपरवाइजर के साथ बैठक करके मतदाता बनाने का कार्य सम्पन्न करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से विधान सभा मतदाता सूची का मिलान करके महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों पर विशेष ध्यान देकर शत प्रतिशत मतदाता बनवायें। इसके पूर्व मण्डलायुक्त ने स्थापित भुजैनी बूथ व तहसील में बीआरसी का निरीक्षण किये, वहां पर रखे रजिस्टर एवं फार्म का अवलोकन किया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य चल रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची से नाम हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक अभय कुमार मिश्र, सीडीओ अतुल मिश्र, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।