संतकबीरनगर: ऐतिहासिक कस्बा नगर पंचायत मगहर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता/ पत्रकार कुलदीप मिश्र ने आगामी नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत मगहर से चेयरमैन पद का भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने हेतु गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुँच कर जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव को अपना आवेदन पत्र सौंपा। एम० एल० एल० बी० स्नातकोत्तर पत्रकारिता डिप्लोमा किए श्री मिश्र को पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में 17 वर्षों का अनुभव है। श्री मिश्र ने कहा है लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है उसी के क्रम में मैंने अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष जी को सौप कर सहानुभूति विचार करते हुए टिकट देने की मांग किया हैं। पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा। पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो जनता के प्यार व आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद ऐतिहासिक कस्बा नगर पंचायत मगहर का चतुर्दिक एवं स्वर्णिम विकास कराऊगाँ। जो कार्य पिछले चौतीस वर्षों में नहीं हो पाया है उस मैं पूरा कराऊगाँ। समाजसेवा ही मेरा लक्षय है। समाज सेवा एक पुण्य कार्य हैं, इसके कारण लोग अमर हो जाते है तथा उन्हें सदियों तक याद भी किया जाता हैं। बड़ी से बड़ी सामाजिक बुराई को समाज सेवा रुपी हथियार की मदद से दूर किया जा सकता है। गोस्वामी तुलसीदास ने बहुत ही सुंदर पंक्ति लिखी हैं परहित सरिस धर्म नहीं भाई, अर्थात दूसरों की भलाई से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं हैं। हमें प्रकृति से परोपकार के गुणों को सीखकर अपनाना चाहिए। प्रकृति हमें प्रकाश, ऊष्मा, जीवन सब कुछ निस्वार्थ ही देती है। पेड़ पौधे भी अपना जीवन प्राणियों को समर्पित कर देते हैं। यदि इंसान के दिल से परोपकारी गुण गायब हो गया तो यह संसार पशुवत हो जाएगा, जहाँ चार पैरों के जानवर और मनुष्य में कोई फर्क नहीं रह जाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि किसी समाज अथवा राष्ट्र की उन्नति व प्रगति के लिए सभी लोगों का खुशहाल होना जरुरी हैं। यदि कुछ लोग भी दुखों से पीड़ित रहेगे तो वह समाज आगे नही बढ़ पाएगा. यदि समाज के एक तबके के पास सुख सुविधा हो और दूसरे लोग कष्ट से जीवन यापन कर रहे है तो वह समाज निश्चय ही दुर्गति को प्राप्त होगा. दुःख की तासीर ही उतनी कष्टदायक होती है कि जो लोग भी सुख सम्पन्न है वे पीड़ितों को दुखी देखकर सुखी जीवन नहीं जी पायेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तबारक अली शेख, छोटा भाई तिवारी टोला मगहर के सभासद पद के भावी प्रत्याशी सन्दीप कुमार मिश्र पीर मोहम्मद सिद्दीकी मुस्तफा आदि मौजूद रहे।