संतकबीरनगर-केवाईसी.न कराने वाले किसान सम्मान निधि से हो सकते वंचित-सीडीओ.
संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने जनपद के किसानो को बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी०एम०किसान०) योजना अन्तर्गत ई-केवाईसी एवं खाते में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक न कराने वाले पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी तेरहवीं किस्त के लाभ से वंचित हो सकते है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अपील किया है कि अपने बैंक शाखा में सम्पर्क कर अपना आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक की कार्यवाही को अति शीघ्र पूर्ण करा लें अन्यथा की दशा में आप योजना के लाभ से वंचित हो सकते है। साथ ही अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नम्बर के साथ अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र या स्वयं मोबाईल/निजी कम्प्यूटर से अपना ई-केवाईसी करा लें योजना के तहत उन किसान भाईयों को योजना का लाभ प्राप्त होगा जिनके पी०एम० किसान सम्मान निधि के बैंक खाते में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक होगी एवं ई-केवाईसी भी पूर्ण होगी। जिन किसानो को बताया है कि बैंक में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंक नही हो पा रहा है, ऐसे किसान भाई नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैक में नया खाता खुलवा सकते है। उपरोक्त खाते में आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 लिंकिंग की व्यवस्था है।