संतकबीरनगर-छात्र/छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायत परमहंश मय टीम द्वारा थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत राम अवध चिल्ड्रेन एकेडमी धनघटा के छात्र / छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। जागरुकता के क्रम में सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया कि बच्चे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु बतायें। उपस्थित अध्यापकगणों को भी बच्चों को पढ़ाई के साथ यातायात नियमों की भी जानकारी देने की अपील की गइ। इस अवसर पर मु0आ0 रामकरन गुप्ता, मु0आ0 संदीप सिंह, आ0 प्रमोद साहनी व स्कूल के प्रबन्धक सहित विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक आदि उपस्थित रहे ।