संतकबीरनगर-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फुटबाल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
संतकबीरनगर-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फुटबाल/एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कांशीराम स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन श्रीमती अनुराधा द्विवेदी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी खलीलाबाद द्वारा किया गया। इसके पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मनीषा एवं क्रीति सिंह द्वारा बुके एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि महिला फुटबाल प्रतियोगिता में जनपद की कुल 4 टीमो ने प्रतिभाग की जिसका फाईनल मैच स्टेडियम इलेवन बनाम स्टेडियम स्टार के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम स्टार ने 4-2 गोल से अन्तर से पराजित कर विजेता बनी स्टेडियम स्टार की तरफ से कुछ मनीषा ने 03 गोल, मुस्कान ने 01 गोल स्टेडियम इलेवन से कुछ क्रिती अपनी टीम की तरफ से 02 गोल किया। महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता जनपद की 35 महिला/बालिका खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी0 में प्रथम रजनी, द्वितीय प्रिया, सिंह, तृतीय सुमन। 200 मी0 में प्रथम मोनी द्वितीय चांदनी, तृतीय पलक .तथा लांग जम्प प्रथम मानसी, द्वितीय अनुराधा, तृतीय अंशिका को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वी०के० विश्वास जिला सचिव फुटबाल संघ, रमेश प्रसाद जिला सचिव एथलेटिक्स संघ, शैलेन्द्र सिंह गुड्डू अंशकालिक प्रशिक्षक, हिमांशु पाल, अमित कन्नौजिया, अभिषेक कुमार, रामलाल यादव सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।