संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा नगर कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पार्टी का झंडा कार्यालय पर फहराया गया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र सिंह चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए तत्पश्चात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने बड़ी ध्यानपूर्वक सुना कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के रूप में देश की सबसे बड़ी पार्टी है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश चतुर्मुखी विकास की तरफ अग्रसर है और पूरे विश्व में भारत की एक पहचान स्थापित हो चुकी है। नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तब से लेकर आज तिरालिस वर्षों में अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत भारतीय जनता पार्टी देश की सर्वाधिक कार्यकर्ताओं की पार्टी बन गई है डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पद चिन्हों पर चलते हुए गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब को फ्री आवास की सुविधा फ्री राशन की सुविधा शौचालय की सुविधा आयुष्मान कार्ड से 500000 स्वास्थ्य लाभ की सुविधा ऐसी तमाम योजनाएं देश में लागू की गई हैं जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में प्रदेश विकास की तरफ अग्रसर है और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं की बदौलत प्रदेश चौमुखी विकास की तरफ बढ़ रहा हैं गुंडा और माफिया राज का सफाया हो गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता नागेंद्र नाथ भारती, रुद्रनाथ मिश्रा, शुभम राय, गौरव अग्रहरी, राधेश्याम जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र वर्मा, मनोज सोनी, प्रशांत मिश्रा, विजय शुक्ला, दीनानाथ प्रजापति, संपूर्णानंद पाठक, सौरव श्रीवास्तव, बलिकरण बजरंगी सहित तमाम कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।