संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव ने खलीलाबाद में पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया इस कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली संबोधन सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वाेपरि है. पीएम ने एक बार फिर परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है। बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है। पीएम मोदी ने कहा, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। पीएम ने पार्टी को सुझाव देते हुए कहा, हमारे युवा और महिला विंग दूसरे देशों के समकक्ष विंग से जुड़ें. सांसद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर सकते हैं. यह अहम भूमिका निभा सकता है. हमें विभिन्न मोर्चों के जरिए सभी समुदाय में काम करते रहना है. अब समय आ गया है कि भविष्य की दृष्टि से सभी मोर्चे समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन को बदलने के लिए नए उन्नत उपाय खोजें। पीएम ने कहा, हमें सिर्फ चुनाव नहीं जीतना, बल्कि जनता के दिल को भी जीतना है। हमें विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की ताकत हमें इसी तरह से ऊर्जा देता रहेगा. जब बीजेपी के 50 साल होंगे, जन जन के दिलों को जीतते हुए, मां भारती के सपनों को साकार करते रहें, हनुमान दादा जी हम पर आशीर्वाद बनाए रखें। जब बीजेपी अध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव ने झंडा फहराया तो इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके अलावा हर-हर मोदी-घर-घर मोदी और मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगाए गए. इसके बाद बीजेपी जिला प्रभारी समीर सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल जी की चित्र पर पुष्प चढ़ाए. इस दौरान डा समीर सिंह ने कहा कि लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर काम करके पार्टी को इस स्थान पर पहुंचाने का काम किया है। डा0 समीर सिंह ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन हम बैठने वाले नहीं है. आपके बताए रास्ते पर हम आगे चलेंगे. हम अमृतकाल को सफल बनाएंगे। इसके लिए हम पूरी ताकत लगा देंगे कार्यक्रम मे मौजूद महामन्त्री अनिरुद्ध निषाद ब्रह्मानंद पांडेय अमित श्रीवास्तव विष्णु मिश्र अजय चौरसिया शत्रुहन शनि ऐसे सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।