संतकबीरनगर। गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित दर्जन भर से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शहरवासियों को हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए उन्होंने मंगल कामना की।
निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ने सीमा विस्तार क्षेत्र के डीघा में हनुमान जी मंदिर पर पहुंच रूद्रावतारी हनुमान जी का पूजन अर्चन किया और वहा पर आयोजित रामचरित मानस पाठ का श्रवण कर उपस्थित लोगो का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत पालिका अध्यक्ष शहर के मोहल्ला बगहिया, गोला बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित हरिहरपुर में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में पहुंच भजन कीर्तन का आनंद लिया। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि महाबली हनुमान जी चिरंजीवी है औऱ उनकी केवल भक्ति मात्र से लोगों के बड़े-बड़े संकट और दुःख दूर हो जाते है। इसलिए हनुमानजी को संकटमोचक और कष्टभंजन भी कहा गया है। इस मोके पर सभी क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए निवर्तमान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा की वो इस शुभ अवसर पर संकट मोचन हनुमान से प्रार्थना करते है की सभी के संकट दूर करें ओर ये नया हिन्दू नव वर्ष सभी लोगों के लिए मंगलकारी हो व शुभ फल देने वाला हो। इस मौके पर श्याम सुंदर वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की भी सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अश्वनी चौरसिया, एस पी चौधरी, रविन्द्र यादव, अमन वर्मा, निपेंद्र ठाकुर, राजू वर्मा, अनूप चौरसिया, रामचंद्र चौरसिया, छात्रसंघ के उपाध्यक्ष पंकज चौरसिया, दिग्विजय यादव, राना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।