पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं। इस कहावत को चरितार्थ किया है यूपी के संतकबीरनगर जिले के सदर तहसील खलीलाबाद के अन्तर्गत आने वाले गांव बाहिलपार के होनहार छात्र शिवनंदन चौरसिया ने। 96.33 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले जिले के लाल शिवनंदन चौरसिया मूल रूप से शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाहिल पार गांव के रहने वाले हैं। कुड़ी राम रूंगटा स्कूल खलीलाबाद के छात्र शिवनंदन चौरसिया ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिला टॉप कर जहां अपने संस्थान का मान बढ़ाया वहीं अपने गुरुओं, माता पिता और जिले का नाम रोशन किया है। सदर तहसील क्षेत्र के बाहिल पार गांव निवासी शिवनंदन चौरसिया एक ऐसे पिता के पुत्र है जो वर्तमान में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार है। पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ध्रुव चंद चौरसिया अपने पुत्र की सफलता पर अति उत्साहित है, ध्रुव चौरसिया ने अपने पुत्र की सफलता का सारा श्रेय उसके स्कूल के अध्यापकों को देते हुए कहा कि आज मेरे बेटे की सफलता पर जितना हम हर्षित और उत्साहित हैं उतना ही उसके स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाएं उत्साहित हैं। इसके अलावा जिले के तमाम लोगों से मिली बधाइयों को स्वीकार कर जिले के टॉपर शिवनंदन के पिता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है