Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
[caption id="attachment_20629" align="alignnone" width="300"] सपा से घोषित उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल[/caption]
[caption id="attachment_20630" align="alignnone" width="191"] साइकिल सिंबल पाने वाले पवन छापड़िया, कट्टर सपा नेता ने शीर्ष नेतृत्व के फैसले को किया स्वीकार, जगत को जिताने का लिया संकल्प[/caption]
संतकबीरनगर जिले की सबसे हॉट शीट नगरपालिका खलीलाबाद सीट से घोषित सपा प्रत्याशी आज निर्दल घोषित कर दिए गए। चुनाव आयोग के नियमो के आधार पर खलीलाबाद नगर पालिका सीट से निर्दल घोषित हुए सपा से अधिकृत उम्मीदवार जगत जायसवाल को पार्टी ने अंत समय में टिकट दिया जिसके चलते ये खेला हुआ। पार्टी का सिंबल पूर्व में घोषित उम्मीदवार पवन छापड़िया उर्फ पप्पू छापड़िया के खाते में गया। अब अगर पप्पू छापड़िया पर्चा भी वापस कर ले तब भी जगत को शायद साइकिल निशान न मिल पाए। क्योंकि रिटर्निंग अफसरों ने ये साफ कर दिया है कि जगत सपा से नही बल्कि पप्पू छापड़िया सपा उम्मीदवार है । अब जबकि सपा शीर्ष कमान ने जगत को अपना उम्मीदवार बनाया है तब भी नियमो का हवाला देते हुए निकाय चुनाव नामांकन के अधिकारीगण उन्हे नियमो के मुताबिक साइकिल का सिंबल नही प्रदान कर पा रहें है। ऐसी परिस्थिति में यदि पप्पू छापड़िया प्रेस कांफ्रेंस कर भी यदि ये घोषणा कर दें कि सपा शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जगह जगत को टिकट दिया है तब भी शायद जगत को सिंबल न मिल पाएगा। ऐसी परिस्थिति में सत्तारूढ़ दल बीजेपी खेमे के खुशी की लहर है जिसे जब चाहे पवन छापड़िया मातम में बदल सकते है। चूंकि पवन छापड़िया समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता होने के साथ एक समर्पित कार्यकर्ता है इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता को देंगे कि अब जगत जायसवाल ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी है। जिन्हे जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट है।

दल- दल के कारण निर्दल हुए जगत : फिर भी सपा से घोषित प्रत्याशी हैं “जगत” – पप्पू छापड़िया

सपा से घोषित उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल
साइकिल सिंबल पाने वाले पवन छापड़िया, कट्टर सपा नेता ने शीर्ष नेतृत्व के फैसले को किया स्वीकार, जगत को जिताने का लिया संकल्प
संतकबीरनगर जिले की सबसे हॉट शीट नगरपालिका खलीलाबाद सीट से घोषित सपा प्रत्याशी आज निर्दल घोषित कर दिए गए। चुनाव आयोग के नियमो के आधार पर खलीलाबाद नगर पालिका सीट से निर्दल घोषित हुए सपा से अधिकृत उम्मीदवार जगत जायसवाल को पार्टी ने अंत समय में टिकट दिया जिसके चलते ये खेला हुआ। पार्टी का सिंबल पूर्व में घोषित उम्मीदवार पवन छापड़िया उर्फ पप्पू छापड़िया के खाते में गया। अब अगर पप्पू छापड़िया पर्चा भी वापस कर ले तब भी जगत को शायद साइकिल निशान न मिल पाए। क्योंकि रिटर्निंग अफसरों ने ये साफ कर दिया है कि जगत सपा से नही बल्कि पप्पू छापड़िया सपा उम्मीदवार है । अब जबकि सपा शीर्ष कमान ने जगत को अपना उम्मीदवार बनाया है तब भी नियमो का हवाला देते हुए निकाय चुनाव नामांकन के अधिकारीगण उन्हे नियमो के मुताबिक साइकिल का सिंबल नही प्रदान कर पा रहें है। ऐसी परिस्थिति में यदि पप्पू छापड़िया प्रेस कांफ्रेंस कर भी यदि ये घोषणा कर दें कि सपा शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जगह जगत को टिकट दिया है तब भी शायद जगत को सिंबल न मिल पाएगा। ऐसी परिस्थिति में सत्तारूढ़ दल बीजेपी खेमे के खुशी की लहर है जिसे जब चाहे पवन छापड़िया मातम में बदल सकते है। चूंकि पवन छापड़िया समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता होने के साथ एक समर्पित कार्यकर्ता है इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता को देंगे कि अब जगत जायसवाल ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी है। जिन्हे जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!