संतकबीरनगर
नगर निकाय चुनाव के बहाने यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन पाने की कवायद में जुटी बीएसपी के लिए सुखद तस्वीरे संतकबीरनगर जिले में उस वक्त देखने मिली जब मेंहदावल नगर पंचायत सीट से घोषित पार्टी उम्मीदवार श्रीमती प्रमिला जायसवाल के पति पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। डोर टू डोर जनसंपर्क के तहत मोतीलाल जायसवाल जब नगर सीमा विस्तारित वार्ड नंबर ०१ बाराखाल पहुंचे तब उन्होंने सभी से प्रमिला जायसवाल की जीत खातिर उनसे आशीर्वाद मांगा। अपने बीच मोतीलाल जायसवाल को पाकर स्थानीय लोगों ने कहा कि मोतीलाल जैसे नेतृत्वकर्ता ही क्षेत्र का विकास करा सकता है, नगर इलाके को विकास की पटरी पर ले जाने वाले मोतीलाल जी निश्चित तौर पर चुनाव जीतने के बाद इस वार्ड की सूरत संवार देंगे। जनसंपर्क के दौरान जब पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल बुजुर्ग मतदाताओं से मिलकर उनसे पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे तब तमाम बुजुर्ग मतदाताओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर यही कहा कि “ये बाबू तू ही जितबा”। मोतीलाल जायसवाल को बुजुर्गों से मिले आशीर्वाद की तस्वीरे यूपी में अपनी सियासी जमीन खो चुकी बसपा के लिए एक ऐसी संजीवनी बूटी है जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर मिलेगा।गौरतलब हो कि मोतीलाल जायसवाल और उनकी पत्नी बीएसपी के सिंबल पर ही चुनाव जीतकर प्रदेश में इतिहास रच चुके है।मौजूदा परिस्थितियों में भी मोतीलाल जायसवाल की लहर चल रही है। अपने विकास कार्यों और जनसेवा के चलते जन जन में लोकप्रिय मोतीलाल जायसवाल जब डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे थे तब उनके साथ उमड़ी जनता को भीड़ की तस्वीरे, बुजुर्गों के आशीर्वाद से जुड़ी तस्वीर भी यही गवाही देती नजर आई कि इस बार भी इस सीट पर हाथी के पैरों तले विपक्षी दबकर दम तोड़ देंगे।हाथी यहां से गर्जना करते हुए प्रचंड जीत हासिल कर पूरे प्रदेश में एक नजीर बनेगा।