रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह के नेतृत्व में खलीलाबाद तहसील अध्यक्ष गोरख नाथ यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कर समस्याओं का दस दिन में समाधान न करने पर बृहद आन्दोलन की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी को दिए गये ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन भानू के खलीलाबाद तहसील अध्यक्ष गोरखनाथ यादव ने कहा है कि विकासखंड खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत बयारा चौराहे पर देशी शराब की दुकान पर आए दिन शराबी शराब के नशे में बुत हो कर तांडव मचाते है। आने जाने वाले लोगों को साथ गाली गलौच, मारपीट करते हैं शराब की दुकान के सटे कोचिंग सेंटर है अगल बगल परिवार रहता है जिससे आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। व्यापक जनहित व लोकहित में शराब की दुकान बयारे चौराहा से अन्यंत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग किया गया है। शराब की दुकान खोलने का नियम सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक का है नियमों की धज्जियां उड़ा कर शराब की दुकान के मुनीम सुबह पाँच बजे से ही खोल देते हैं एक सीसी शराब शराब का मूल्य ₹ 54 है जिसे 65 से 70 ₹ में बेचा जा रहा है जब पूछा गया सुबह दुकान क्यों खुलती है तब वह बताया की मगहर पुलिस चौकी और आबकारी विभाग के लोग हर माह पैसा लेते है जाँच करा कर इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गयी है। रैना पेपर मिल की जहरीले राख को मगहर- घरासरा मार्ग पर पटना पुल के निकट गिराने से आने जाने वाले राहगीरों के आख में पड़ने से उनके आँख खराब हो रहे हैं दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है राख गिरने वाले ठेकेदार व राख गिरने वाले ट्रैक्टर ट्राली वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाय तथा नगर पंचायत मगहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विद्युत कटौती पर रोक लगाते हुए नगर पंचायत मगहर क्षेत्र में 20 घंटे बिजली आपूर्ति किये जाने की मांग किया गया है। ग्राम सभा महुई में गड़ही खाता संख्या 352 ख एवं 353 को पाट कर पक्का मकान बना लिया गया है रामकेश पुत्र पियारे और संभु यादव पुत्र राम देव का मकान गड़ही में बना है जिसमे हाईकोर्ट का सख्त निर्देश है तत्काल मकान गिराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को आवास व शौचालय की सुविधा प्रदान किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल के नाम पर उपभोक्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाया जाय। नया सॉफ्टवेयर के कारण उपभोक्ताओं को अधिक विद्युत बिल आ रहा है जिसे ठीक कराया जाय। समस्याओं का समाधान 10 दिनों के अंदर न कराये जाने पर भारतीय किसान यूनियन भानु बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।